इतिहास की सबसे महंगी पार्टी! 52 साल पहले खर्च हुए थे 5000 करोड़ रुपये
Om Pratap
2023/12/24 13:51:14 IST
इतिहास की महंगी पार्टी क्यों?
1971 में ईरान में एक पार्टी हुई थी, जिसमें 8 टन राशन,
2700 किलो मीट का यूज हुआ. इसे इतिहास की सबसे महंगी पार्टी बताया जाता है.
पेरिस से बुलाए गए थे खानसामे
52 साल पहले हुई पार्टी में पेरिस के सबसे महंगे होटल के सबसे बेहतरीन खानसामों को बुलाया गया था.
लंदन से मंगवाई गई थी प्लेट
पार्टी महंगी इसलिए क्योंकि खाना परोसने के लिए लंदन से सोने के पानी की परत वाली 10 हजार प्लेट मंगवाई गई थी.
कुल खर्च 5 हजार करोड़ रुपये
52 साल पहले हुई इस पार्टी का कुल खर्च 5000 करोड़ रुपये आया था, इसलिए इसे इतिहास की महंगी पार्टी कहा जाता है.
65 देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे थे
पार्टी में 65 देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे थे. कुल 600 लोगों ने पार्टी में शिरकत की थी.
ईरान के आखिरी शाह की थी पार्टी
शानदार पार्टी का आयोजन मोहम्मद रजा पहलेवी ने किया था, जो ईरान के आखिरी शाह थे.
इसलिए दी थी भव्य पार्टी
1971 में पर्शियन एम्पायर की 2500 वीं सालगिरह थी. आखिरी शाह ने तय किया कि भव्य जलसा होगा, जिसे पूरी दुनिया देखेगी.
रेगिस्तान में हुआ था जलसा
पर्शिया के पहले सम्राट सायरस के मकबरे के पास एक रेगिस्तान में भव्य जलसा का आयोजन किया गया था.
शामियाना को दिया भव्य लुक
रेगिस्तान में ही 50 भव्य शामियाना लगाया गया, जिसमें दो बेडरूम, बाथरूम और सलून भी था.
भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति भी पहुंचे थे
ईरान में हुई इस भव्य पार्टी में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति वीवी गिरी भी शामिल हुए थे.