गांव, शहर के नाम में क्यों लिखा जाता है 'पुर', जान लीजिए वजह


India Daily Live
2024/05/11 16:09:24 IST

नाम

    आपने बहुत से शहर या गांव के नाम सुने होंगे.

Credit: Social Media

शहर या गांव

    भारत के कई शहर या गांव के नाम पीछे पुर लगा होता है.

Credit: Social Media

परंपरा

    शहर के नाम के पीछे पुर शब्द लगाने की परंपरा बहुत पुरानी है.

Credit: Social Media

राज्य के नाम

    प्राचीन काल में राजा-महाराजा अपने राज्य के नाम पीछे पुर जोड़ देते थे.

Credit: Social Media

हस्तिनापुर

    महाभारत में हस्तिनापुर था. जयपुर और उदयपुर जैसे शहर के अलावा ऐसे कई शहर हैं.

Credit: Social Media

पुर

    ऐसे तमाम शहर और गांव हैं जिनके नाम के पीछे पुर जोड़ा गया.

Credit: Social Media

प्राचीन काल से संबंध

    जिस शहर या गांव के पीछे पुर होता उसके आसपास या तो किला होता या उसका संबंध प्राचीन काल से होगा.

Credit: Social Media

आज भी होता है इस्तेमाल

    आज भी शहरों के नाम के अंत में पुर शब्द जोड़ा जाता है.

Credit: Social Media

विदेशों में भी होता है इस्तेमाल

    पुरा का शाब्दिक अर्थ किला या शहर होता होता. इसका इस्तेमाल ईरान और अफगानिस्तान जैसे देशों में भी होता है.

Credit: Social Media
More Stories