कश्मीरी गेट, अजमेरी गेट... दिल्ली में क्यों है इतने दरवाजे और गेट
India Daily Live
2024/04/20 16:05:51 IST
मुगलों की दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली मुगलों के जमाने में खूब विकसित हुई और नए सिरे से उभरी
Credit: Social Mediaगेटों का किस्सा
राजधानी दिल्ली में आज भी कई जगहें ऐसी हैं जिनके नाम में गेट हैं, कई जगहों के नाम में दरवाजा भी है
Credit: Social Mediaकितना जानते हैं आप?
क्या आप जानते हैं कि इन दरवाजों और गेट को बनाने और उनका नाम रखने के पीछे का किस्सा क्या है?
Credit: Social Media14 दरवाजे
एक समय पर दिल्ली एक किलानुमा शहर हुआ करता था जहां एक-दो नहीं बल्कि 14 दरवाजे थे
Credit: Social Media5 गेट बचे
मौजूदा समय में इसमें से कुल 5 गेट दिल्ली में बचे हुए हैं
Credit: Social Mediaक्या हैं गेटों के नाम
दिल्ली में अब बचे गेट में कश्मीरी गेट, अजमेरी गेट, लाहौरी दरवाजा, दिल्ली दरवाजा और तुर्कमान गेट हैं
Credit: Social Mediaकिसने बनवाया?
ज्यादातर गेट और दिल्ली शहर मुगलों के जमाने में बसा तो इसका निर्माण भी मुगलों ने ही करवाया
Credit: Social Mediaनायाब था शहर
उस समय शहर का नाम शाहजहानाबाद था जो मौजूदा पुरानी दिल्ली के आसपास हुआ करता था
Credit: Social Mediaकैसे पड़ा नाम
इस शहर का पश्चिमी गेट पाकिस्तान में पड़ने वाले लाहौर की ओर खुलता था इसलिए इसका नाम लाहौरी गेट पड़ा
Credit: Social Media