कौन है 29 बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने वाला नेपाली शेरपा
Gyanendra Sharma
2024/05/12 11:34:45 IST
नेपाली शेरपान
नेपाली शेरपान ने इतिहास रचते हुए 29वीं बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की. उसने अपनी ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Credit: Social media'माउंटेन गाइड’
'माउंटेन गाइड’ कामी रीता शेरपा मंगलवार सुबह करीब 9:20 बजे 8848.86 मीटर ऊंची चोटी पर पहुंचे.
Credit: Social mediaकौन है कामी रीता
कामी रीता का जन्म 1970 में हिमालय के एक गांव थामे में हुआ था.
Credit: Social mediaपिता भी थे माउंटेन गाइड
कामी रीता के पिता भी माउंटेन गाइड का काम करते थे.
Credit: Social media1994 में पहली चढ़ाई
शेरपा ने पहली बार 1994 में 24 साल की उम्र में खतरनाक चोटी पर चढ़ाई की.
Credit: Social mediaछह दिनों में शिखर पर
2019 में, वह छह दिनों के अंतराल में दो बार शिखर पर पहुंचे.
Credit: Social mediaवरिष्ठ गाइड
वह काठमांडू स्थित ‘सेवन समिट ट्रेक’ में वरिष्ठ गाइड के तौर पर काम करते हैं.
Credit: Social mediaकई चोटियां फतह कर चुके हैं
कामी रीता कई अन्य प्रसिद्ध चोटियों को भी फतह किया है जो 8,000 मीटर से अधिक ऊंची हैं.
Credit: Social media