शादी में खर्च कर दिए 450 करोड रुपए, प्राइवेट जेट से पहुंचे मेहमान
Gyanendra Tiwari
2023/11/29 09:56:26 IST
चर्चाएं
शादियों के लेकर हर देश में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहती हैं. लेकिन कुछ शादियां ऐसी होती हैं जो हमेशा-हमेशा के लिए याद रह जाती है.
पेरिस
एक ऐसी ही शादी पेरिस में हुई. ये शादी इस समय पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है.
करोड़ों रुपए का खर्च
इस शादी में 450 करोड़ रुपए का खर्च किया गया. इसी वजह से ये शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.
प्राइवेट जेट
मेहमानों के आने-जाने के लिए प्राइवेट जेट लगाए गए थे. इस तरह की शादियां भारत में देखी जाती थीं. लेकिन विदेशों में भी शादी में पैसा खर्च करने से लोग नहीं कतराते हैं.
वेडिंग ऑफ द सेंचुरी
ये शादी 26 साल की मैडलेन ब्रॉकवे और जैकब लैग्रोन की थी. इस शादी को वेडिंग ऑफ द सेंचुरी कहा जा रहा है.
एक सप्ताह तक चली शादी
इन दोनों की शादी का कार्यक्रम लगभग एक सप्ताह तक चला. मैडलेन ब्रॉकवे एक एंटरप्रेन्योर हैं और उनके पिता Bill Ussery Motors के सीईओ और चेयरमैन हैं.
पेरिस का पैलेस ऑफ वर्साइल
शादी के लिए पेरिस का पैलेस ऑफ वर्साइल बुक किया गया था. यहीं पर शादी के हर एक फंक्शन हुए. पूरे पैलेस को सुंदर फूलों से सजाया गया था.