
मरने के बाद खा जाते हैं मांस, नींद उड़ा देंगे अंतिम संस्कार के ये रिवाज
Babli Rautela
2025/04/26 16:32:44 IST

दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया में मृतकों के अवशेषों से रंग-बिरंगे मोती बनाए जाते हैं.
Credit: Pinterest
तिब्बत
तिब्बत में मृतक के शरीर को टुकड़ों में काटकर गिद्धों को खिलाया जाता है.
Credit: Pinterest
मेलानेशियन जनजाति
पापुआ न्यू गिनी की मेलानेशियन जनजाति पहले मृत रिश्तेदारों को खा जाती थी.
Credit: Pinterest
ब्राजील की वारी जनजाति
ब्राजील की वारी जनजाति में भी मृतकों के अवशेष खाने की प्राचीन परंपरा थी.
Credit: Pinterest
न्यू ऑरलियन्स
न्यू ऑरलियन्स में अंतिम संस्कार के दौरान बैंड बजाकर उत्सव मनाया जाता है.
Credit: Pinterest
फिलीपींस
फिलीपींस में मृतक की आंखें दान की जाती हैं या उन पर पट्टी बांधी जाती है.
Credit: Pinterest
मृतकों के प्रति सम्मान
ये अनोखे रिवाज मृतकों के प्रति सम्मान और परंपराओं को दर्शाते हैं.
Credit: Pinterest
अंतिम संस्कार की परंपराएं
दुनिया के अलग-अलग देशों में अंतिम संस्कार की परंपराएं संस्कृति को उजागर करती हैं.
Credit: Pinterest