पालतू जानवरों के साथ करें बेफ्रिक राइड! Bangalore में Uber की खास सर्विस
Babli Rautela
2024/10/08 14:18:50 IST
जानवरों को देख करते कैंसिल
भारत में पालतू जानवरों के साथ सफर करना अभी भी एक परेशानी है. ऑटो-रिक्शा और कैब वाले आपके साथ किसी भी पालतू जानवर को देखते ही राइड कैंसिल कर देते हैं.
Credit: PinterestUber Pet की शुरुआत
Uber ने अब Uber Pet की शुरुआत करके इसका समाधान निकाला है, जो बेंगलुरु में अपनी तरह की पहली पालतू-फ्रेंडली राइड-हेलिंग सेवा है
Credit: Pinterest60 मिनट से 90 दिन तक करें बुक
इसमें बुकिंग 60 मिनट से लेकर 90 दिन पहले तक कहीं भी की जा सकती है.
Credit: PinterestUber देगा Uber Pet का ऑप्शन
Uber Pet राइडर्स आपको अपने पालतू जानवर के साथ राइड बुक करने का ऑप्शन देगा, जिसमें आपको "Uber Pet" ऑप्शन का चयन करना होगा.
Credit: Pinterestwhere to में डालें पता
ऐप खोलने के बाद 'where to' बॉक्स में पता दर्ज करें फिर स्क्रीन के नीचे कई ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें आपको Uber Pet को चुनना होगा.
Credit: Pinterestडिटेल्स रीचेक के बाद करें कन्फर्म
फिर पिक-अप टाइम डालें, बुकिंग डिटेल्स रीचेक करने के बाद करें कन्फर्म
Credit: Pinterest