कौन था वह बहादुर हिंदू राजा जिसे कभी हरा नहीं पाए मुगल शासक?


India Daily Live
2024/04/09 20:30:51 IST

चटाई थी मुगलों को धूल

    इस हिंदू राजा ने मुगलों को हर युद्ध में धूल चटाई थी.

Credit: pexels

बुंदेलखंड के थे शिवाजी

    इस हिंदू राजा को बुंदेलखंड का शिवाजी कहा जाता है. इसन जन्म ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हुआ था.

Credit: google

कौन है ये हिंदू राजा

    इस हिंदू राजा का नाम छत्रसाल था. इनके पिता चंपतराय और मातार लालकुंवरि थीं.

Credit: google

आतताइयों से देश को मुक्ति दिलाना था मकसद

    छत्रसाल का का मकसद क्षत्रिय धर्म का पालन करते हुए आतताइयों से देश को मुक्ति दिलाना था.

Credit: google

छोटी सी उम्र में बन गए थे सैनिक

    छत्रसाल महज 10 साल की उम्र में ही एक कुशल सैनिक बन गए थे.

Credit: google

माता-पिता की हो गई थी मृत्यु

    16 साल की अवस्था में छत्रसाल सिर से उनके माता-पिता का साया उठ गया था.

Credit: google

मां के गहने बेचकर बनाई थी सेना

    छत्रसाल की जागीर छिन चुकी थी.इसके बाद उन्होंने मां के गहने बेचकर छोटी सी सेना खड़ी की थी.

Credit: google

औरंगजेब हो गया था परेशान

    छत्रसाल के बढ़ते राज्य से औरंगजेब भी परेशान हो गया था. उसकी सेना को भी छत्रसाल ने अपने आगे घुटने टेकवा दिए थे.

Credit: google

मुगलों से कभी नहीं हारे

    छत्रसाल को कभी भी कोई मुगल परास्त नहीं कर पाया था.

Credit: google
More Stories