सांपों से खेलना है इन लाखों लोगों का पेशा


India Daily Live
2024/05/02 21:56:48 IST

जनजाति

    भारत में एक ऐसी जनजाति रहती है जो सांपों से खेलती है.

Credit: Social Media

सांपों से डरता है इंसान

    वैसे सांपों से आम इंसान बहुत डरता है. क्योंकि इनके काटने से इंसान की जान चली जाती है.

Credit: Social Media

सांपों से दोस्ती

    लेकिन तमिलनाडु के इरूला जनजाति के लोग सांपों को दोस्त बनाकर उनके साथ खेलते हैं.

Credit: Social Media

सांप का जहर

    इरूला जनजाति के लोग सांप का जहर निकालते हैं.

Credit: Social Media

दवाइयों में जहर का इस्तेमाल

    सांपों के जहर का इस्तेमाल तरह-तरह की दवाइयों को बनाने के लिए किया जाता है.

Credit: Social Media

जनजाति की जनसंख्या

    इरूला जनजाति की जनसंख्या करीब 1 लाख के आसपास है.

Credit: Social Media

छोड़ रहे हैं ये काम

    हालांकि अब धीरे-धीरे इरूला जनजाति के लोग इस काम को छोड़कर दूसरा काम करने में लग गए हैं.

Credit: Social Media

सोसायटी

    साल 1978 में स्नेक कोऑपरेटिव सोसायटी बनी थी.

Credit: Social Media

सांपों के जहर

    इसी सोसायटी के तहत ये इरूला जनजाति के लोग आधिकारिक तौर पर सांपों के जहर निकालने का काम करते थे.     

Credit: Social Media
More Stories