India Daily Webstory

मुकेश अंबानी का 15000 करोड़ वाला घर बिना AC के कैसे रहता है ठंडा?


Antima Pal
Antima Pal
2025/04/18 12:46:10 IST
mukesh_(11)

सबसे अमीर लोगों में से एक अंबानी के घर में है खूबियां

    27 मंजिला का यह घर दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक मुकेश अंबानी का है.

India Daily
Credit: social media
mukesh_(6)

परिवार संग रहते है अंबानी

    मुकेश अपने परिवार के साथ मुंबई में अपने 15,000 करोड़ रुपये के आलीशान घर में रहते हैं.

India Daily
Credit: social media
mukesh_(5)

इस घर में है कई सुविधाएं

    मुकेश और नीता के 27 मंजिला घर में वे सभी सुविधाएं हैं जिनके बारे में कोई सोच नहीं सकता है.

India Daily
Credit: social media
mukesh_(2)

एंटीलिया में नहीं है कोई AC

    हाल ही में एंटीलिया इस वजह से चर्चा में है कि अंबानी के घर में एयर कंडीशनिंग सिस्टम नहीं है.

India Daily
Credit: social media
mukesh_(7)

कैसे ठंडा रहता है घर

    एंटीलिया में आउटडोर यूनिट के साथ एयर कंडीशनिंग सिस्टम नहीं है.

India Daily
Credit: social media
mukesh_(1)

सेंट्रलाइज्ड एसी सिस्टम से होती है कूलिंग

    इसके बजाय इसमें एक सेंट्रलाइज्ड एसी सिस्टम है.

India Daily
Credit: social media
mukesh_(8)

इस तरीके से रहता है ठंडा

    इसका तापमान घर में लगे मार्बल, फूल, पौधे और अन्य तत्वों के अनुसार सेट किया जाता है.

India Daily
Credit: social media
mukesh_(4)

मैन्युअल रूप से नहीं होता है एडजस्ट

    तापमान को मैन्युअल रूप से एडजस्ट नहीं किया जा सकता है.

India Daily
Credit: social media
mukesh_(3)

आलीशान खूबियों के लिए है मशहूर

    अंबानी परिवार का 27 मंजिला घर अपनी आलीशान खूबियों के लिए मशहूर है.

India Daily
Credit: social media
More Stories