Mahakumbh 2025: मोनालिसा, IIT बाबा, डिजिटल स्नान... महाकुंभ के वायरल मोमेंट्स


Anvi Shukla
2025/02/27 14:43:00 IST

IIT बाबा अभय सिंह

    फॉर्मर एयरोस्पेस इंजीनियरिंग स्टूडेंट आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करने के बाद साधू बने और अब भक्तों के बीच वायरल हुए.

Credit: pinterest

मोनालिसा

    फूल बेचने से लेकर रातों रात स्टार मोनालीसा बन गईं. अपने डस्की स्किन और आंखों की चमक के लिए इंटरनेट पर छा गईं.

Credit: pinterest

इंटरनेट की गोपी बहू

    फोन को गंगा में डुबाकर अपने पति को वीडियो कॉल पर डिजिटल स्नान लगवाया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Credit: pinterest

अंबानी का परिवार

    अंबानी परिवार ने महाकुंभ में डुबकी लगाकर सच्ची श्रद्धा का परचम लहराया.

Credit: pinterest

डिजिटल स्नान

    प्रयागराज न पहुंच पाए भक्तों के लिए एक आदमी ने बिजनेस खोला जिसमें वो उनकी फोटो को डिजिटल स्नान कराता था. इससे यह व्यक्ति काफी फेमस भी हुआ.

Credit: pinterest

साधु की भक्ति में अड़ंगा, खोया अपना आपा

    यूट्यूबर के सवालों पर साधुओं का गुस्सा फूट और उन्होंने चिमटे से मारकर उन्हें भगाया.

Credit: pinterest

नासा ने शेयर किया सैटेलाइट व्यू

    नासा ने महाकुंभ की फोटो इंटरनेट पर शेयर की जो काफी वायरल भी हुईं.

Credit: pinterest

श्रद्धालुओं से भरी हुई रेलगाड़ियां

    महाकुंभ के मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और रेलगाड़ियां लगातार भरी हुई दिखाई दीं.

महाकुंभ 2025 समापन

    45 दिनों से चल रहा महाकुंभ का समापन हुआ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई.

Credit: pinterest
More Stories