अगर बंद हो जाए धरती का घूमना तो क्या होगा ?
India Daily Live
2024/05/21 19:56:11 IST
पृथ्वी का घूमना
पृथ्वी अपनी धुरी और सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है
Credit: freepikधुरी पर न घूमें तो क्या होगा ?
अगर पृथ्वी धुरी पर घूमना बंद कर दे उसके एक हिस्से में ही सूर्य की रोशनी पहुंचेगी
Credit: freepikदिन-रात
ऐसे में आधे हिस्से में दिन और आधे हिस्से में रात रहने लगेगी.
Credit: freepikठंडी गर्मी
इस तरह सूर्य की तेज रोशनी से एक हिस्सा अत्यधिक और एक हिस्सा अत्यधिक ठंडा हो जाएगा.
Credit: freepik6 महीने के दिन रात
हालांकि, अगर पृथ्वी सूर्य के चक्कर लगाती रही तो छह महीने दिन और छह महीने रात होंगे.
Credit: freepikसूर्य की परिक्रमा न करें तो क्या होगा ?
अगर पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा लगाना बंद करदे तो धरती पर मौसमों का बदलना बंद हो जाएगा.
Credit: freepikमौसमों पर असर
मौसमों के न बदलने से खेती काम रुक जाएगा. धरती में सब कुछ स्थिर हो जाएगा.
Credit: freepikउथल-पुथल होगी
जैसे ही धरती अपना घूमना बंद करेगी लोग जमीन पर गिर जाएंगे. सागरों का पानी बाहर आ जाएगा.
Credit: freepikविध्वंस मचेगा
ऐसे में एक वक्त ऐसा आएगा की विध्वंस हो सकता है और धरती में जीवन खत्म हो जाएगा.
Credit: freepik