पीले रंग की ही क्यों होती है स्कूल बस? जानिए कारण
India Daily Live
2024/08/24 14:39:21 IST
स्कूल बस
क्या आपने कभी सोचा है कि स्कूल बस का कलर पीला ही क्यों होता है?
Credit: Pinterestपीला रंग
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पीले रंग से ही क्यों स्कूल बसों को रंगा जाता है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.
Credit: Pinterestवेवलैंथ
आपने स्कूल में VIBGYOR के बारे में तो पढ़ा होगा. इस लिस्ट में लाल रंग से थोड़ा नीचे पीला रंग होता है. भले ही पीले रंग की वेवलैंथ लाल रंग से कम होती है फिर भी इसे आसानी से देखा जा सकता है.
Credit: Pinterestकारण
इस वजह से स्कूल बस को पीले रंग से रंगा जाता है ताकि पता चल सकें कि स्कूल बस आ रही है.
Credit: Pinterestलाल रंग
अब आप सोच रहे होंगे जब लाल रंग की वेवलैंथ पीले रंग से ज्यादा होती है तो स्कूल बस के लिए उसे क्यों इस्तेमाल नहीं किया जाता है.
Credit: Pinterestखतरे का रंग
दरअसल, लाल रंग को पहले से ही खतरे से जोड़ दिया है और पीले रंग को दूर से देखा जा सकता है.
Credit: Pinterestकोहरे और ओस
पीले रंग को बारिश, कोहरे और ओस में भी आसानी से देखा जा सकता है.
Credit: Pinterestदुर्घटना
पीले रंग को अगर व्यक्ति न देखना चाहें तो भी हो उसकी नजर पड़ जाती है. ऐसे में दुर्घटना की संभावना कम हो सकती है.
Credit: Pinterest