वो 6 खतरनाक सांप, जिनके काटते ही मौत की नींद सो जाता है इंसान


India Daily Live
2024/10/08 12:46:41 IST

सांप

    दुनिया में सांप की लगभग 300 प्रजातियां पाई जाती हैं. जिसमें से कई जहरीली भी होती हैं.

Credit: Pinterest

जहरीले सांप

    दुनिया में कई ऐसे खतरनाक और जहरीले सांप हैं जिसके काटने से पलभर में मौत हो जाती है.

Credit: Pinterest

खतरनाक सांप

    ऐसे में हम आपको दुनिया के सबसे ज्यादा खतरनाक सांप के बारे में बताने वाले हैं.

Credit: Pinterest

किंग कोबरा

    किंग कोबरा का जहर न्यूरोटॉक्सिन होता है. ऐसे में किंग कोबरा के काटने पर व्यक्ति को पैरालिसिस हो जाता है.  किंग कोबरा इतना खतरनाक होता है कि काटने से कुछ घंटों में व्यक्ति की मौत हो सकती है.

Credit: Pinterest

ब्लैक माम्बा

    ब्लैक माम्बा काफी लंबा और तेज होता है. इसके काटने से शायद ही कोई बच सकता है. यह सांप वहां पाए जाते हैं जहां दीमक के टीले रहते हैं.

Credit: Pinterest

टाइगर स्नेक

    टाइगर स्नेक ऑस्ट्रेलिया और इसके आस पास के द्वीपों पर पाया जाता है. यह सांप हमला करने से पहले अफ्रीकी कोबरा की तरह शरीर को चिपटा लेता है.

Credit: Pinterest

कोस्टल ताइपन

    कोस्टल ताइपन दुनिया के जहरीले सांप में से एक है. इसके काटने के बाद अगर इलाज न किया जाए तो 80% लोगों की मौत हो जाती है.

Credit: Pinterest

बैंडेड क्रेट

    बैंडेड क्रेट, कोबरा की प्रजाति का सांप है. इसके काटने पर व्यक्ति को लकवा मार जाता है.

Credit: Pinterest

सॉ स्केल्ड वाइपर

    यह दुनिया का पांचवां खतरनाक सांप माना जाता है. कहा जाता है कि सॉ स्केल्ड वाइपर के काटने से हर साल सबसे ज्यादा लोगों की मौत होती है.

Credit: Pinterest
More Stories