भारत की भूतिया नदी, जहां रात तो क्या दिन में जाने से कांपते हैं लोग!
Ritu Sharma
2025/02/25 14:25:42 IST
रहस्यमयी परछाइयां और अजीब आवाजें
लोगों का दावा है कि हिंडन नदी के किनारे अजीब परछाइयां दिखाई देती हैं और वहां से रहस्यमयी चीखने की आवाजें सुनाई देती हैं. कई लोग इसे आत्माओं की मौजूदगी से जोड़ते हैं.
Credit: Social Media मछुआरों के गायब होने की कहानी
कहा जाता है कि सालों पहले कुछ मछुआरे नदी में गए थे लेकिन कभी वापस नहीं लौटे. तभी से इस नदी को लेकर डर और दहशत बढ़ गई, और इसे शापित नदी कहा जाने लगा.
Credit: Social Mediaस्थानीय लोग शाम ढलते ही दूर हो जाते हैं
स्थानीय निवासियों का मानना है कि शाम होते ही नदी के आसपास अजीब घटनाएं होने लगती हैं. इसलिए वे अकेले वहां जाने से बचते हैं और इसे अपशकुन मानते हैं.
Credit: Social Mediaधार्मिक महत्व के बावजूद डर का माहौल
भारत में नदियों को देवी स्वरूप माना जाता है, लेकिन हिंडन नदी का धार्मिक महत्व इसके डरावने किस्सों के आगे दब जाता है. बहुत कम लोग अब यहां स्नान या पूजा करने आते हैं.
Credit: Social Mediaवैज्ञानिक दृष्टिकोण - डर या मनोवैज्ञानिक प्रभाव?
कई विशेषज्ञ मानते हैं कि यह भ्रम और मनोवैज्ञानिक प्रभाव हो सकता है. नदी के किनारे बहने वाली हवा और घनी झाड़ियों की छाया से ऐसा लगता है जैसे कोई परछाई हिल रही हो.
Credit: Social Mediaडरावनी घटनाओं की कोई पुख्ता पुष्टि नहीं
अब तक इन रहस्यमयी घटनाओं की कोई ठोस वैज्ञानिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, डर की वजह से लोग यहां जाने से बचते हैं.
Credit: Social Mediaडर और आस्था के बीच फंसी हिंडन नदी
हिंडन नदी रहस्य और आस्था के बीच उलझी हुई है. क्या यह वास्तव में भुतहा है, या यह सिर्फ एक मनगढ़ंत कहानी है? इसका जवाब अभी तक कोई नहीं दे पाया है.
Credit: Social Media