सोने का है ये होटल, कीमत का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे आप
India Daily Live
2024/05/02 16:19:15 IST
होटल
आपने कई तरह के होटल देखें होंगे, ठहरे होंगे या फिर सुना होगा.
Credit: Social Mediaगोल्ड होटल
लेकिन क्या आपने गोल्ड होटल के बारे में सुना है? शायद नहीं सुना होगा.
Credit: Social Mediaपहला गोल्ड होटल
आज हम आपको दुनिया के पहले गोल्ड होटल के बारे में बताने जा रहा है.
Credit: Social Media 24 कैरेट सोना
24 फ्लोर का यह होटल 24 कैरेट सोने से चमचमाता रहता है.
Credit: Social Media होटल का नाम
इस होटल का नाम विंडहैम हनोई गोल्डन लेक है. यह वियतनाम में स्थित है.
Credit: Social Mediaलागत
इस होटल को करीब 100 मिलियन यूएस डॉलर में बनाया गया था.
Credit: Social Mediaकितना है किराया
इस होटल में एक रात के ठहरने का किराया 1 हजार अमेरिकी डॉलर है.
Credit: Social Mediaहर जगह लगा है सोना
होटल के अधिकतर हिस्सों जैसे वॉशरूम से लेकर स्विमिंग पूल और छत में सोना लगा हुआ है.
Credit: Social Mediaकब बना था?
नवंबर 2020 में विंडहैम हनोई गोल्डन बनकर तैयार हुआ था.
Credit: Social Media