दिल्ली का वह किला जिसका महाभारत से है कनेक्शन


India Daily Live
2024/05/21 20:18:36 IST

दिल्ली में दफ्न कई राज

    देश की राजधानी दिल्ली में इतिहास के कई राज दफ्न हैं.

Credit: Social media

राज से उठेगा पर्दा

    आज हम ऐसे ही एक राज का पर्दाफाश करेंगे.

Credit: Social media

बात पुराने किले की

    पुराने किले का निर्माण मुगल सम्राट हुमायूं ने 16वीं सदी में शुरू करवाया था.

Credit: Social media

महाभारत से संबंध

    हालांकि इस पुराने किले का महाभारत से गहरा संबंध रहा है.

Credit: Social media

यहीं था पांडवों का इंद्रप्रस्थ

    आज जहां पुराना किला है, ठीक उसी जगह पांडवों ने अपना इंद्रप्रस्थ शहर बसाया था.

Credit: Social media

पांडवों का किला

    इसी वजह से स्थानीय लोग इस किले को पांडवों का किला कहते हैं.

Credit: Social media

मिले सबूत

    किले का महाभारत काल से संबंध है इस बात के वैज्ञानिक प्रमाण भी मिले हैं.

Credit: Social media

खुदाई में मिले बर्तन

    ASI की खुदाई में यहां ऐसे बर्तन मिले थे जो महाभारत के समय के थे.

Credit: Social media

आइने अकबरी ने भी की पुष्टि

    आइने अकबरी में लिखा है कि हुमायूं ने जो किला बनवाया है वहां पहले पांडवों की राजधानी इंद्रप्रस्थ हुआ करती थी.

Credit: Social media
More Stories