
आपके पास है 500 के अगल सिंबल वाले नोट? नकली या असली जान लें
Gyanendra Sharma
2024/01/19 17:03:43 IST

सोशल मीडिया पर कई दावे
500 रुपये के नोट को लेकर सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे हैं. तस्वीर शेयर कर के नोट को फेक बताया जा रहा है.

नोट की फोटो वायरल
मैसेज में एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस तरह का नोट अगर आपके पास है, तो यह नोट फर्जी है.

Indusind Bank से लौटाया गया
दावा किया जा रहा है कि यह फर्जी नोट है और ऐसे नोटों को Indusind Bank से लौटाया गया है.

नोट के नंबर के बीच का निशान
वायरल पोस्ट में जो 500 के नोट की तस्वीर साझा की गई है, उसमें नोट के नंबर के बीच का निशान बना हुआ है.

PIB ने फैक्ट चेक
वायरल पोस्ट पर PIB ने फैक्ट चेक किया और इसे गलत बताया खबर बताया है.

चिंता ना करें
PIB के आधिकारिक सोशल मीडिया पर लिखा कि क्या आपके पास निशान वाला 500 रुपये का नोट है? क्या आप भी चिंतित है कि यह फर्जी है? चिंता ना करें.

2016 से चलन में हैं
ऐसे नोटों को नकली बताने वाला संदेश झूठा है. स्टार के निशान वाले 500 रुपये के नोट दिसंबर 2016 से चलन में हैं.