India Daily Webstory

OMG! शख्स ने निंजा टेक्निक से बनाई खस्ता पूड़ी


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/02/28 12:35:48 IST
टैलेंट

टैलेंट

    इस बात से कोई इंकार नहीं करेगा कि भारत में टैलेंट की बिल्कुल भी कमी नहीं है. अगर बात देसी जुगाड़ की करें तो भारतीय लोग तीन कदम आगे हैं.

India Daily
Credit: Instagram
देसी जुगाड़

देसी जुगाड़

    अब देसी जुगाड़ से जुड़ा वीडियो एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक ने गोल पूड़ी बनाने का आसान तरीका का बताया है.

India Daily
Credit: Instagram
तारीफ

तारीफ

    इस देसी जुगाड़ देखने के बाद लोग शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं और कई लोग मजे भी लेते हुए नजर आ रहे हैं.

India Daily
Credit: Instagram
वायरल वीडियो

वायरल वीडियो

    वीडियो में देखा जा सकता है कि इलेक्ट्रिक इंडक्शन पर गर्म कड़ाही रखी हुई और उसमें पूड़ियां सिख रही हैं. दूसरे तरफ तीले में आटा गूंथता हुआ भी रखा है.

India Daily
Credit: Instagram
गोल-गोल पूड़ियां

गोल-गोल पूड़ियां

    शख्स पतीले की मदद से गोल-गोल पूड़ियों बनाता है. क्लिप में देखा जा सकता है कि वो नीचे लोई रखता है फिर उसके ऊपर पतीले जोर से दबा देता है.

India Daily
Credit: Instagram
गोल पूड़ियों का हैक्स

गोल पूड़ियों का हैक्स

    पतीले के जोर लगाने से पूड़ियां एकदम गोल बन रही होती है. इसे देखकर सभी यूजर्स हैरान हैं और खूब तारीफ कर रहे हैं.

India Daily
Credit: Instagram
इंस्टा अकाउंट

इंस्टा अकाउंट

    शख्स ने यह वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट  @maximum_manthan पर पोस्ट किया है. इस रील को 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 

India Daily
Credit: Instagram
More Stories