फिक्सर कहा, गंदी गाली दी...गौतम गंभीर और एस श्रीसंत फील्ड में भिड़े


Gyanendra Sharma
2023/12/07 17:49:13 IST

दो वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी आपस में भिड़े

    टीम इंडिया के दो वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी आपस में भि़ड़ गए. लड़ाई इतनी बढ़ गई कि अंपायर को बीच में आना पड़ा. गौतम गंभीर और एस श्रीसंत के बीच नोंकझोंक हुई.

लेजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट

    इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो चुके गंभीर और श्रीसंत लेजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. इसमें गंभीर इंडिया कैपिटल्स के लिए और श्रीसंत गुजरात जायंट्स का हिस्सा हैं.

बल्लेबाजी कर रहे थे गंभीर

    एक मैच के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ. गंभीर इस दौरान बैटिंग कर रहे थे, वहीं श्रीसंत बॉलिंग कर रहे थे.

श्रीसंत ने तेवर दिखाए

    गौतम गंभीर ने श्रीसंत के दो गेंदों पर छक्का और चौका मार दिया, जिसके बाद श्रीसंत ने तेवर दिखाए और जुबानी जंग शुरू हो गया.

इंस्टाग्राम लाइव आकर लगाए आरोप

    श्रीसंत ने आरोप लगाया कि गंभीर ने उन्हें गालियां दी और फिक्सर कहा. श्रीसंत ने एक इंस्टाग्राम लाइव पर बताया कि गंभीर उन्हें ‘फिक्सर’ बोले जा रहे थे.

श्रीसंत ने खुद को बेकसूर बताया

    श्रीसंत का आरोप है कि गंभीर अंपायरों के सामने भी उनके खिलाफ ऐसी ही भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. खुद को बेकसूर बताते हुए श्रीसंत ने कहा कि उन्होंने गंभीर के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा और वो सिर्फ हंस रहे थे.

2013 IPL में स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे

    श्रीसंत 2013 IPL में स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे. उनपर लाइफ टाइम बैन लगा था, लेकिन 2019 में श्रीसंत को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई. उनका बैन 7 साल का कर दिया गया.

More Stories