सोशल मीडिया पर ट्रेंड क्यों कर रहा है Tax Terrorism?


India Daily Live
2024/07/24 07:55:51 IST

टैक्स का बढ़ा बोझ

    सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये बजट, हमारी जेब पर बोझ बढ़ाएगा.

Credit: Social Media

LTCG पर बढ़ गया टैक्स

    सीतारमण ने बजट 2024 में लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन्‍स यानी LTCG पर टैक्स बढ़ा दिया है.

Credit: Social Media

मिडिल क्लास को मिला ठुल्लू

    एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मिडिल क्लास को ठुल्लू मिला है और 18 प्रतिशत जीएसटी भी मिला है.

Credit: Social Media

शेयर मार्केट धड़ाम

    एक यूजर ने लिखा कि ये कैसा बजट है कि शेयर मार्केट ही धड़ाम हो गया है.

Credit: Social Media

लोग दे रहे नसीहतें

    लोगों ने वोटर्स को नसीहत दी है कि बुद्धिमानी से वोट कीजिए, धर्म आपके बिल पे नहीं करता है.

Credit: Social Media

पैसे मेरे, देने पड़ेंगे सरकार को

    एक यूजर ने लिखा कि क्या आप इसे समझते हैं, काम मुझे करना पड़ेगा लेकिन पैसे सरकार को देने पड़ेंगे.

Credit: Social Media

किसी को नहीं जानती हैं वित्त मंत्री

    एक यूजर ने वित्त मंत्री की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे नहीं पता कि तुम कौन हो. मुझे नहीं पता कि तुम क्या हो. लेकिन मैं तुम्हें ढूंढ लूंगी और टैक्स लगा दूंगी.'

Credit: Social Media

इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स भी नाराज!

    निवेशक और व्यापारी भी इससे नाराज हैं. शॉर्ट टर्म कैपिटेल गेंस 20 से 15 प्रतिशत तक बढ़ गया है. लॉन्ग कैबिटेल गेंस 12.5 तक पहुंच गए हैं.

Credit: Social Media

यह आपका कर्म है

    एक यूजर ने लिखा कि यह बीजेपी प्रशंसकों के कर्म हैं जो उनके साथ ऐसा हो रहा है.

Credit: Social Media

टैक्स अमेरिका जैसा, सेवाएं सोमालिया वाली

    एक यूजर ने लिखा कि टैक्स तो अमेरिका जैसा है लेकिन सेवाएं सोमालिया वाली हैं.

Credit: Social Media
More Stories