इन IPS अफसरों के आगे बॉलीवुड की हसीनाएं भी हैं फेल
India Daily Live
2024/04/17 15:44:28 IST
5 महिला IPS अधिकारी
आइए उन 5 महिला IPS अधिकारियों के बारे में जानते हैं जो बॉलीवुड अभिनेत्रियों को अपनी खूबसूरती से मात देती हैं.
Credit: Social MediaIPS Navjot Simi
IPS नवजोत सिमी खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी मात देती हैं. 2017 में UPSC क्लीयर कर वो IPS बनीं थीं.
Credit: Social MediaIPS Anshika Verma
UP के प्रयागराज की अंशिका 2020 में 136वीं रैंक हासिल कर IPS बनीं थी.
Credit: Social MediaIPS Simala Prasad
सिमाला प्रसाद साल 2010 बैच की IPS अधिकारी हैं. इस समय वह मध्य प्रदेश में तैनात हैं.
Credit: Social Media IPS Soumya Sambasivan
केरल की रहने वाली लेडी सिंघम के नाम से मशहूर IPS सौम्या सांबशिवन भी साल 2010 बैच की अफसर हैं.
Credit: Social MediaIPS Merin Joseph
IPS मेरिन जोसेफ साल 2012 बैच की IPS अधिकारी हैं. मात्र 23 साल की उम्र में उन्होंने UPSC क्रैक किया था.
Credit: Social MediaIPS Pooja Yadav
पूजा यादव 2018 बैच की IPS अधिकारी हैं. आईपीएस बनने से पहले वह कनाडा में नौकरी करतीं थीं.
Credit: Social MediaIPS Sanjukta Parashar
2006 बैच की आईपीएस अधिकारी संजुक्ता पराशर को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में जाना जाता है.
Credit: Social Media