बाल संत अभिनव अरोड़ा मथुरा में लाठियों से क्यों पीटे?
Anvi Shukla
2025/03/11 14:03:13 IST
रंगों में डूबे अभिनव अरोड़ा
अपने फैंस के साथ होली खेलते दिखाई दिए अभिनव ने सबका दिल जीत लिया.
Credit: instagramगले में माला और हाथ में लड्डू
गले में माला और हाथ में लड्डू लिए दिखे अनोखे अंदाज में, इससे इनकी होली की खुशी का पता चलता है.
Credit: instagramदेखें अभिनव अरोड़ा की धार्मिक तस्वीर
इनका यह धार्मिक अंदाज देख फैंस ने जमकर तारीफ करी.
Credit: instagramराधा रानी के मंदिर पहुंचे
राधा रानी के मंदिर पहुंचकर भक्ति में लीं दिखाई दिए अभिनव अरोड़ा.
Credit: instagramलोगों के बीच खेली होली
लोगों के बीच पहुंचकर खेली रंगों और गुलाल से होली, अभिनव के इस व्यवहार ने लोगों के दिलों में बनाई जगह.
Credit: instagramछोटी उम्र में बड़े शौख
छोटी उम्र में बड़े शौख रखते है अभिनव, पूजा-पाथ, तीज-त्यौहार में इनकी है बड़ी दिलचस्पी.
Credit: instagramकलरफुल विग पहने दिखाई दिए अभिनव
कलरफुल विग पहनकर दिखाई दिए अभिनव अरोड़ा, यह फनी अंदाज से लोगों का दिल खुश हो गया.
Credit: instagramछोटी उम्र से ही अपने धर्म के प्रति सचेत
छोटी उम्र से ही अभिनव अपने धर्म के प्रति सचेत है, इनकी आस्था ने बहुत लोगों को प्रभावित किया है.
Credit: instagram