एक Resignation ऐसा भी... 'मेरे बस की नहीं' लिखकर छोड़ दी नौकरी


Anvi Shukla
2025/04/07 13:18:07 IST

7 शब्दों का इस्तीफा जिसने मचाई सनसनी

    एक कर्मचारी ने बिना किसी लाग-लपेट के सिर्फ सात शब्दों में अपना इस्तीफा दे दिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Credit: pinterest

कॉर्पोरेट इस्तीफे का नया ट्रेंड?

    आमतौर पर लम्बे और फॉर्मल इस्तीफों के बीच, यह छोटा और सीधा इस्तीफा लोगों का ध्यान खींच रहा है.

Credit: pinterest

रेडिट पर हुआ वायरल

    यह अनोखा रेसिग्नेशन रेडिट नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया, जहां से यह तेजी से फैल गया.

Credit: pinterest

कैप्शन में छिपी कहानी

    पोस्ट के कैप्शन के अनुसार, नया कर्मचारी अचानक गायब हो गया और उसकी मेज पर यह इस्तीफा मिला.

Credit: pinterest

सिर्फ सात शब्द, सीधी बात

    कर्मचारी ने लिखा- 'चैरिटी अकाउंटिंग मेरे बस की बात नहीं है, मैं छोड़ रहा हूं.' बिना किसी फॉर्मल तरीके से दिया गया यह इस्तीफा है.

Credit: pinterest

सोशल मीडिया पर वायरल

    रेडिट पर शेयर किए गए इस इस्तीफे ने अब तक हजारों लोगों को आकर्षित किया है. कंपनी के नए कर्मचारी को यह इस्तीफा मिला और उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया.

Credit: pinterest

चैरिटी अकाउंटिंग की समस्या

    कर्मचारी ने अपने इस्तीफे में चैरिटी अकाउंटिंग को अपनी समस्या बताया.

Credit: pinterest

वायरल होने की वजह

    यह इस्तीफा वायरल हो रहा है क्योंकि यह सीधा और साफ है. लोग इस इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे पसंद कर रहे हैं.

Credit: pinterest

एक अनोखा इस्तीफा

    यह इस्तीफा एक अनोखा उदाहरण है जो दिखाता है कि कभी-कभी सीधी बात सबसे अच्छी होती है.

Credit: pinterest
More Stories