पहले सोनी से मिला झटका, अब उलटे मुंह गिरा ये शेयर, निवेशक हुए बर्बाद!


Gyanendra Tiwari
2024/01/23 13:19:49 IST

शेयर बाजार में भारी गिरावट

    राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद खुले शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई.

सेंसेक्स

    खबर लिखे जाने के वक्त सेंसेक्स 534.68 अंक लुढ़ककर 70888.97 पर कारोबार कर रही है.

निफ्टी

    वहीं, निफ्टी 50 बाजार खुलने के बाद खबर लिखे जाने तक 172.45 अंक लुढ़ककर 21399.35 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी बैंक

    निफ्टी बैंक भी 788.75 अंक नीचे गिरकर 45269.45 पर कारोबार कर रहा है.

बड़ी गिरावट

    बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार ये बहुत ही बड़ी गिरावट है.

चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार

    इससे पहले भारतीय शेयर बाजार हांगकांग के बाजार को पछाड़कर दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार बना था.

शेयरों के मूल्य 4.33 ट्रिलियन डॉलर

    भारतीय एक्सचेंजों पर लिस्टेड शेयरों के मूल्य 4.33 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गए. जबकि, हांगकांग के शेयर बाजार में लिस्टेड शेयरों के मूल्य 4.29 ट्रिलियन डॉलर पर थे.

जी के शेयरों में भारी गिरावट

    मंगलवार को बाजार खुलते ही रेलवे समेत कई बड़ी कंपनियों के शेयर धराशायी नजर आए. सोनी से मर्जर टूटने के बाद जी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है.

Zee Entertainment Enterprises Limite

    बात करें Zee Entertainment Enterprises Limited के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई.

IRCTC

    वहीं, खबर लिखे जाने तक IRCTC के शेयर 6.62 फीसदी टूटकर 958.10 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.

More Stories