हर कोई चाहता है कि वह यूट्यूब धुंआधार कमाई करें लेकिन सवाल है कि कैसे?
कमाई करने के तरीके
यूट्यूब पर कई तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है. आइए जानते हैं YouTube से कैसे कमाई कर सकते हैं.
यूट्यूब प्रीमियम रेवेन्यू
यूट्यूब अपने यूजर्स को फ्री में कंटेंट वॉच करने की सुविधा देता है.
प्रीमियम सब्सक्रिप्श से कमाई
अगर आपका सब्सक्राइबर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेता है तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
सब्सक्रिप्शन फी शेयर
यूट्यूब की ओर से चैनल क्रिएटर को उसके सब्सक्राइबर द्वारा दी गई सब्सक्रिप्शन फी का शेयर मिलता है.
सुपर थैंक्स
कई बार यूट्यूब चैनल पर ऐसा कंटेंट पोस्ट किया जाता है जो व्यूअर के लिए फायदेमंद होता है. इसके लिए व्यूअर सुपर थैंक्स के जरिए अपना ग्रैटिट्यूड पेश करता है.
कस्टमाइज हो जाता है कमेंट
सुपर थैंक्स के साथ ऐसे व्यूअर का कमेंट कस्टमाइज हो जाता है और वह कुछ पैसे चैनल के नाम कर देता है.
शेयर देने का दावा
यूट्यूब चैनल क्रिएटर को उसके व्यूअर द्वारा दिए गए पैसे में से उसका शेयर देने का दावा करता है.
एडवरटाइजिंग रेवेन्यू
यूट्यूब पर कमाई का यह सबसे आसान तरीका है. आप अपने वीडियो पर विज्ञापन के साथ कमाई कर सकते हैं.
कमाई का तरीका
यूट्यूब वीडियो प्ले होने पर शुरुआत, बीच या अंत में व्यूअर को ऐड दिखा दें. यह कमाई का एक कॉमन तरीका है.