UPI Payment: अगर नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगी आपकी UPI आईडी
Manish Pandey
2023/12/02 08:26:22 IST
इन UPI ID को किया जाएगा बंद
जिन यूजर्स ने किसी यूपीआई आईडी के जरिए एक साल या उससे ज्यादा से कोई पेमेंट नहीं किया गया है उन्हें डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा।
कब तक बंद हो जाएंगी UPI ID:
31 दिसंबर तक इन सभी UPI आईडी को बंद कर दिया जाएगा. जनवरी से इस तरह के आईडी के जरिए पैसे रिसीव नहीं किए जा सकेंगे.
फोन नंबर भी हो जाएंगे बंद:
सिर्फ UPI आईडी ही नहीं बल्कि अगर किसी का मोबाइल नंबर एक साल या उससे ज्यादा से एक्टिव नहीं है तो उसे भी डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा.
क्यों लिया गया ये फैसला:
अगर यूजर्स बैंक में अपना पुराना नंबर डीलिंक किए बिना अपना फोन नंबर चेंज कर लेते हैं तो पुराने नंबर के जरिए फ्रॉड होने की संभावना बढ़ जाती है जिसके लिए यह निर्देश दिए गए हैं.
क्या है NPCI का कहना:
सभी टीपीएपी और पीएसपी बैंक उन ग्राहकों की यूपीआई आईडी के संबंधित यूपीआई नंबर और फोन नंबर की पहचान करेंगे, जिन्होंने पिछले 1 साल में कोई भी फाइनेंशियल या नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं किया है।
इस तरह रहें सुरक्षित:
अगर आप अपनी UPI आईडी को डिएक्टिवेट होने से बचाना चाहते हैं तो उस आइडी से ट्रांजेक्शन करना शुरू कर दें.
ऑनलाइन लेनदेन हो जाएगा सुरक्षित:
NPCI के इस कदम के बाद हर तरह के फ्रॉड ट्रांजेक्शन्स पर रोक लग जाएगी और कोई भी हैकर यूजर का पुराना नंबर इस्तेमाल कर भुगतान नहीं कर पाएगा.
गूगल पे पर इस तरह करें चेक:
गूगल पे पर जाएं। फिर टॉप राइट कॉर्नर पर अपनी फोटो पर क्लिक करें. फिर बैंक अकाउंट पर जाकर जिस बैंक की आईडी देखनी है उस पर क्लिक करें. यहां आपको सभी आईडी की डिटेल्स मिल जाएंगी.
फोन पे पर इस तरह करें चेक:
फोन पे पर जाएं. टॉप राइट कॉर्नर पर अपनी फोटो पर क्लिक करें. फिर UPI IDs पर टैप करें.