बंद हो जाएगा Truecaller? अब नहीं दिखेगा फोन करने वालों का नाम


Gyanendra Tiwari
2024/01/02 11:33:19 IST

New Telecom Bill

    सरकार ने संसद में जो टेलीकम्युनिकेशन बिल पास किए थे उसके मुताबिक अब कॉल करने वाला यूजर का  नाम नहीं नजर आएगा.

कॉलर नेम प्रजेंटेशन

    नए बिल में कॉलर नेम प्रजेंटेशन की अनिवार्यता को हटा लिया गया है. अभी तक इस फीचर के तहत कॉलर के नंबर के साथ उसकी आईडी भी दिखती थी.

कॉलर आईडी

    लेकिन नियमों में हुए बदलाव के बाद अब कॉलर आईडी नहीं दिखेगी. ये फैसला सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक समान है.

कॉन्टैक्ट लिस्ट

    जो नंबर हमारे कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं सेव है उनकी कॉलर आईडी में हमारे फोन में दिखती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

Truecaller

    नए नियमों को देखते हुए बहुत से लोग कह रहे हैं कि Truecaller बंद हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं.

Truecaller का नहीं है जिक्र

    दरअसल, नए नियमों में Truecaller से संबंधित किसी भी बात को लेकर कोई बात नहीं कही गई है.

बढ़ सकता है इस्तेमाल

    नए नियमों के आने के बाद Truecaller का इस्तेमाल और बढ़ भी सकता है. नए नियमों के आने के बाद से Truecaller जैसे ऐप्स का इस्तेमाल और बढ़ सकता  है.

नहीं बंद होगा Truecaller

    तो ये कहना गलत होगा कि नए नियम आने के बाद Truecaller बंद नहीं होगा.

More Stories