JCB का रंग लाल या सफेद की बजाय क्‍यों होता है पीला?


Avinash Kumar Singh
2024/02/09 11:25:26 IST

पीला रंग

    पहले जेसीबी का रंग लाल और सफेद हुआ करता था, लेकिन कुछ समय बाद इसका रंग बदलकर पीला कर दिया गया है.

Credit: Social media

कंस्ट्रक्शन साइट

    इसकी वजह यह है कि जब कंस्ट्रक्शन साइट पर काम चलता था तब मशीन दूर से नजर नहीं देती थी.

Credit: Social media

कंपनी का फैसला

    इसके बाद कंपनी ने फैसला किया कि इसका रंग बदल कर पीला कर देना चाहिए.

Credit: Social media

दूर से देखना

    जिसके बाद कंपनियों ने जेसीबी मशीन का रंग पीला कर दिया. इस मशीन को दूर से देखा जा सके.

Credit: Social media

आसानी से नजर आना

    खास बात यह है कि पीले रंग की वजह से ही ये रात में भी आसानी से नजर आ जाती हैं.

Credit: Social media

असली नाम नहीं

    जेसीबी इस मशीन का असली नाम नहीं है. जेसीबी इस मशीन को बनाने वाली कंपनी का नाम है.

Credit: Social media

JCB मशीन

    बाद में कंपनी का नाम से ही मशीन को JCB मशीन बोला जाने लगा.

Credit: Social media

1945 में स्थापना

    इसे बनाने वाली कंपनी जोसेफ सिरिल बामफोर्ड एक्सावेटर्स लिमिटेड की स्थापना 1945 में जोसेफ सिरिल बामफोर्ड ने की थी.

Credit: Social media
More Stories