तो इसलिए आते हैं भूत वाले सपने


Gyanendra Tiwari
2023/12/06 12:50:53 IST

सपने

    अक्सर हम सभी को सपने आते हैं. किसी को बुरे सपने हैं तो किसी को अच्छे.

भूल जाते हैं सपना

    आमतौर पर हम जो सपना देखते हैं नींद खुलने के साथ उन्हें भूल भी जाते हैं लेकिन कुछ सपने याद रह जाते हैं.

बुरे सपने

    इन्हीं यादों में बुरे सपने भी कैद हो जाते हैं. सपनों को लेकर कई तरह की बातें भी कही जाती है.

भूत

    कई बार सपने में भूतों को भी देखते हैं. बुरे सपने को लेकर ड्रीम डिकोडर एक्सपर्ट्स का कहना है कि बुरे सपने चिंता और एंग्जाइटी से संबंधित होते हैं.

घबराना

    विशेषज्ञों का मानना है कि भूत वाले सपनों के कई मतलब हो सकते हैं. जब सपने में कोई भूत आप पर हमला करता है तो इसका मतलब हो सकता है कि आप लोगों से घबराए हुए हैं.

विशेषज्ञों का क्या मानना है?

    विशेषज्ञों का मानना है कि भूत के हमले के सपने आना ये भी दर्शाता है कि इमोशनली आप बहुत ही कमजोर हैं.

भयभीत

    सपने में भूत दिखने का ये भी संकेत हो सकता है कि आप भूतकाल में किसी दोष को लेकर भयभीत महसूस कर रहे हैं.

पैरालिसिस के शिकार

    सपने में ये दिखना की भूत ने आपको वश में कर लिया है तो इसका ये मतलब हो सकता है कि आप स्लीप पैरालिसिस के शिकार हो गए हैं.    

More Stories