इस फैसले ने शेयर मार्केट में Paytm को कर दिया बर्बाद!


Gyanendra Tiwari
2023/12/08 08:57:24 IST

चुनाव के नतीजे

    5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद तेजी दिखी लेकिन गुरुवार को बाजार में गिरावट देखी गई.

Paytm

    शेयर बाजार में आई गिरावट का सबसे ज्यादा असर Paytm के शेयरों में देखा गया.

भारी गिरावट

    पेटीएम के शेयरों में आई भारी गिरावट के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल हो रहे हैं.

20 फीसदी टूटा शेयर

    गुरुवार को Paytm के शेयर 20 फीसदी टूटकर 660 तक आ गया.

20 फीसदी गिरावट

    गुरुवार को मार्केट ओपन होने पर यह BSE में 744 तो NSE में 728 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. लेकिन 20 फीसदी गिरावट के बाद यह 660 रुपए में बंद हुआ.

कंगाली का कारण

    कहा जा रहा पेटीएम द्वारा लिया गया एक फैसले शेयर बाजार में उसकी कंगाली का कारण बना.

पोस्टपेड लोन

    दरअसल, कंपनी ने अपने छोटे टिकट वाले पोस्टपेड लोन को स्लो करने का ऐलान किया था.

पोस्टपेड लोन का असल

    पोस्टपेड लोन को स्लो करने के फैसले का असर उसके शेयरों में 7 दिसंबर को देखा गया.

More Stories