अजीब है ये होटल, लोग चाटते हैं इसकी दीवार


Gyanendra Tiwari
2024/02/25 19:06:00 IST

होटल

    जब भी हम कहीं घूमने जाते हैं तो होटल में रुकना पसंद करते हैं.

Credit: Google

होटल की खासियत

    दुनिया में कई तरह के होटल हैं. हर होटल की अपनी खासियत होती है.

Credit: Google

होटल की दीवार

    लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी होटल है जहां पर लोग रहना कम बल्कि उसकी दीवारों को चाटना पसंद करते हैं.

Credit: Google

बोलीविया में होटल

    ये होटल बोलीविया में हैं. शैलानी जब भी यहां आते हैं तो वो अधिकतर इसी होटल में रुकना पसंद करते हैं.

Credit: Google

होटल के मालिक

    इस होटल के मालिक डॉन जुआन क्वेसाडा वल्दा हैं, जिन्होंने 1998 में नमक से होटल बनाने के बारे में सोचा था.

Credit: Google

होटल की दीवारें

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो होटल की दीवारें, फर्श, छत और फर्नीचर सभी चीजें नमक से बनाई गई हैं.

Credit: Google

दुनिया भर में मशहूर

    ये होटल इतना मशहूर है कि दुनिया भर से लोग इसकी खूबसूरती देखने तो आते ही हैं साथ ही साथ इसकी दीवारें भी चाटते हैं.

Credit: Google

कर्मचारी रोकते हैं

    हालांकि, होटल कर्मचारी लोगों को दीवार चाटने से रोकते हैं. होटल की दीवारों को चाटने से उसकी संरचना को नुकसान पहुंचता है.

Credit: Google
More Stories