अजीब है ये होटल, लोग चाटते हैं इसकी दीवार
Gyanendra Tiwari
2024/02/25 19:06:00 IST
होटल
जब भी हम कहीं घूमने जाते हैं तो होटल में रुकना पसंद करते हैं.
Credit: Googleहोटल की खासियत
दुनिया में कई तरह के होटल हैं. हर होटल की अपनी खासियत होती है.
Credit: Googleहोटल की दीवार
लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी होटल है जहां पर लोग रहना कम बल्कि उसकी दीवारों को चाटना पसंद करते हैं.
Credit: Googleबोलीविया में होटल
ये होटल बोलीविया में हैं. शैलानी जब भी यहां आते हैं तो वो अधिकतर इसी होटल में रुकना पसंद करते हैं.
Credit: Googleहोटल के मालिक
इस होटल के मालिक डॉन जुआन क्वेसाडा वल्दा हैं, जिन्होंने 1998 में नमक से होटल बनाने के बारे में सोचा था.
Credit: Googleहोटल की दीवारें
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो होटल की दीवारें, फर्श, छत और फर्नीचर सभी चीजें नमक से बनाई गई हैं.
Credit: Googleदुनिया भर में मशहूर
ये होटल इतना मशहूर है कि दुनिया भर से लोग इसकी खूबसूरती देखने तो आते ही हैं साथ ही साथ इसकी दीवारें भी चाटते हैं.
Credit: Googleकर्मचारी रोकते हैं
हालांकि, होटल कर्मचारी लोगों को दीवार चाटने से रोकते हैं. होटल की दीवारों को चाटने से उसकी संरचना को नुकसान पहुंचता है.
Credit: Google