छंटनी करने जा रही हैं ये 9 दिग्गज कंपनियां, बेरोजगार हो जाएंगे इतने सारे कर्मचारी!
Mohit Tiwari
2024/01/25 04:50:41 IST
Ebay
दिग्गज ईकॉमर्स कंपनी ईबे बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. इसमें 1000 कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ेगी. कंपनी अपने 9 प्रतिशत पूर्णकालिक कर्मचारियों का निकाल रही है.
Google
गूगल भी अपने कई विभागों से कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है. गूगल के करीब 1000 कर्मचारियों की जॉब पर संकट बना हुआ है.
flipkart
फ्लिपकार्ट भी अपने 5 से 7 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है. इस छंटनी की जद में 1100 से 1500 कर्मचारियों के आने की संभावना है.
Discord
गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिस्कॉर्ड ने भी अपने 170 कर्मचारियों को निकालने की योजना बनाई है.
Amazon prime video
अमेजन प्राइम वीडियो और एमजीएम स्टूडियो से भी कई कर्मचारियों की छंटनी होने वाली है. कंपनी ने कहा है कि इसके लिए कर्मचारियों को जल्द ही सूचित किया जाएगा.
Meta
फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाटसएप प्रदाता कंपनी मेटा भी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है.
Amazon Audible
ऑनलाइन ऑडियोबुक और पॉडकास्ट सेवा ऑडिबल अपने लगभग 5 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने जा रहा है. इसके अलावा Amazon’s Twitch भी 500 कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रहा है.
Unity Software
वीडियो गेम प्रदाता कंपनी यूनिटी सॉफ्टवेयर भी लगभग 25 प्रतिशत या फिर 1800 कर्मचारियों को निकाल सकता है.
Frontdesk
ऑनलाइन रेंटल प्लेटफॉर्म फ्रंटडेस्क 2024 की शुरुआत में एक गूगल मीट में 200 कर्मचारियों को निकाल दिया था.