रिवर्स गियर में उड़ती है ये चिड़िया, क्या आप जानते हैं!


Gyanendra Tiwari
2023/11/11 16:46:42 IST

अलग-अलग

    हर एक पशु और पक्षियों की अपनी अलग-अलग खूबी होती है.

पक्षियों की बात

    आज हम इस स्टोरी में पक्षियों की बात करेंगे. अब तक आपने कई पक्षियों के बारे में सुना होगा.

    लेकिन जिस पक्षी के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं शायद ही आपने उसके बारे में सुना हो.

खासियत

    जिस पक्षी की हम बात कर रहे हैं उसकी खासियत है कि वो दोनों तरफ से उड़ सकती है.

    अगर वो दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके उड़ रही है  और उसे लगता है कि कुछ खतरा है तो वह पीछे की ओर से उड़ सकती हैं.

    इसकी खासियत तो आपने जान ली. चलिए अब इसका नाम क्या है वो भी जान लेते हैं.

    दोनो ओर उड़ने वाली इस पक्षी का नाम हमिंग बर्ड्स है. इसकी लंबाई 7.5 से लेकर 13 सेंटीमीटर तक होती है. और वजन मात्र 4 से 8 ग्राम होता है.

    हमिंग बर्ड्स की जीवनकाल 12 वर्षों तक होता है.  सामान्य तौर पर ये पक्षियां बहुत कम ही देखीं जाती हैं.

More Stories