ये हैं भारत के 5 सबसे अमीर राज्य
Gyanendra Tiwari
2024/02/29 17:23:10 IST
देश की कीमत
किसी भी देश की कीमत उसकी अर्थव्यवस्था से लगाई जाती है.
Credit: Social Media GDP
जिस देश की GDP जितनी ज्यादा वो देश उतना ही अमीर.
Credit: Social Media5 सबसे अमीर राज्य
अमीर देशों के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा. आज हम आपको भारत के 5 सबसे अमीर राज्यों के बारे में बातएंगे.
Credit: Social Mediaराज्यों की अमीरी
राज्यों की अमीरी भी GDP के जरिए ही निकाली जाती है.
Credit: Social Media1.Maharashtra
इस लिस्ट में नंबर वन पर महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र की जीडीपी 38.79 लाख करोड़ रुपये.
Credit: Social Media2. Tamil Nadu
नंबर 2 पर तमिलनाडु है. तमिलनाडु की जीडीपी 28.3 लाख करोड़ रुपये है.
Credit: Social Media3.Gujarat
नंबर तीन पर गुजरात है. गुजरात की जीडीपी 25.62 लाख करोड़ रुपये है.
Credit: Social Media4.Karnataka
नंबर 4 पर कर्नाटक है. इसकी जीडीपी 25 लाख करोड़ रुपये है.
Credit: Social Media5.Uttar Pradesh
पांचवें नंबर पर उत्तर प्रदेश है. राज्य की जीडीपी 24.39 लाख करोड़ रपये है.
Credit: Social Media