Money Doubling Stocks: साल 2024 में इन 5 शेयरों पर निवेशकों की रहेगी नजर, दिसंबर में पैसा किया डबल


Gyanendra Tiwari
2024/01/02 14:17:05 IST

Artemis electrical

    साल 2023 के आखिरी महीने में आर्टेमिस इलेक्ट्रिकल के शेयर ने अपने ग्राहकों को जबर्दस्त कमाई कराया. एक महीने पहले जहां यह 27.39 रुपये के करीब था वहीं यह मजबूत हो 68.94 के करीब पहुंच गया.

150 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

    इस तरह एक महीने में Artemis Electrical शेयर ने ग्राहकों को 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यानी एक महीने में 1 लाख रुपये निवेश के बढ़ाकर 2.50 लाख रुपये से ज्यादा कर दिया.

Senthil Infotek

    सेंथिल इन्फोटेक के शेयर ने भी अपने निवेशकों पर धन वर्षा किया. शुरुआत में यह जहां 9.11 रुपये पर था वहीं अंत में यह 22.25 रुपये के करीब कारोबार कर रहे था.

एक महीने में 136 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा

    यानी एक महीने इस कंपनी के शेयर ने ग्राहकों को 136 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिलाया है. इस शेयर ने अपने निवेशकों के 1 लाख रुपये के निवेश को बढ़ाकर 2.36 लाख रुपये कर दिया.

Triveni Enterprises

    दिसंबर के महीने में त्रिवेणी इंटरप्राइजेज के शेयर ने भी अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया. एक माह पहले यह जहां 2.16 रुपये के स्तर पर था। वहीं दिसंबर के आखिर में यह 4.70 रुपये के करीब पहुंच गया.

एक महीने में 117 फीसदी रिटर्न

    यानी त्रिवेणी इंटरप्राइजेज के शेयर्स ने महज एक महीने में 117 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यानी एक एक शेयर ने एक महीने के दौरान एक लाख रुपये के निवेश के 2.17 लाख रुपये से ज्यादा कर दिया है.

Arshiya

    अर्शिया के शेयर में भी पिछले महीने अच्छी उछाल दर्ज की गई. शुरुआत में जहां इसका भाव 3.97 रुपये था, वहीं यह महीने के अंत में छलकर 8.52 रुपये के स्तर पर पहुच गया.

114 प्रतिशत तक का रिटर्न

    यानी एक महीन में अर्शिया के शेयर ने 114 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस तरह से इस शेयर ने एक महीने में 1 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट 2.14 लाख रुपये से ज्यादा कर दिया.

Unishire Urban Infra

    पिछले महीने की शुरुआत में यूनिशायर अर्बन इंफ्रा का शेयर 1.84 रुपये के स्तर पर था, जो अंत में उछल कर करीब 3.89 रुपये के स्तर पर रह है।

110 प्रतिशत तक का दिया रिटर्न

    यूनिशायर अर्बन इंफ्रा के शेयर ने महज एक महीन में अपने निवशकों के 110 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। इस शेयर ने 1 महीने में 1 लाख रुपये के निवेश के बढ़ाकर 2.10 लाख रुपये से अधिकर कर दिया.

नोट

    आपको बता दें कि यहां महज सूचना के लिए शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गई है. किसी भी सूरत में यह निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी निवेश से पहले वित्तीय जानकार से सलाह जरूर लें.

More Stories