सोने से बनी है भारत की ये मस्जिद, दुनिया भर में है मशहूर!
Gyanendra Tiwari
2024/01/04 13:59:44 IST
मस्जिद
देश और दुनिया की अनेकों मस्जिदों के बारे में आप सभी ने सुना होगा.
इबादत
मस्जिद में मुसलमान इबादत करने जाते हैं. दुनिया में अलग-अलग किस्म की मस्जिदें हैं.
सोने वाली मस्जिद
आज हम आपको एशिया की उस मस्जिद के बारे में बताएंगे जिसमें सबसे ज्यादा सोना लगा हुआ है.
जामा मस्जिद
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित जामा मस्जिद दुनिया भर में बहुत ही मशहूर है.
सोने से बने हैं गुबंद
इस मंदिर के 17 गुंबदों को ठोस सोने से बनाया गया था.
5 से 6 क्विंटल सोने का इस्तेमाल
अलीगढ़ की जामा मस्जिद में लगभग 5 से 6 क्विंटल सोना इस्तेमाल हुआ है.
5 हजार लोग कर सकते हैं नमाज
इस मस्जिद में एक साथ 5 हजार लोग नमाज पढ़ सकते हैं. मुस्लिम त्योहार के मौके पर इस मस्जिद में बहुत भीड़ लगती है.
73 शहीदों की क्रब
जामा मस्जिद में देश के 73 शहीदों की क्रब भी हैं. इसलिए इसे गंज-ए-शहीदान भी कहा जाता है.
कारीगरी में समानताएं
जामा मस्जिद और ताजमहल की कारीगरी में बहुत सी समानताएं भी हैं. दरअसल, ताजमहल बनाने वाले मुख्य इंजीनियर अबू ईसा अंफादी के पोते ने जामा मस्जिद के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी.