Share Market में एंट्री से पहले जान लें ये बातें नहीं तो डूब जाएगा पैसा
India Daily Live
2024/03/15 21:35:13 IST
Share Market
वर्तमान समय में भारतीय शेयर मार्केट में इनवेस्ट कर रहे हैं.
Credit: Social Mediaजोखिम
शेयर मार्केट में इनवेस्ट करना बहुत ही जोखिम भरा होता है.
Credit: Social Mediaआर्थिक साम्राज्य
एक छोटी सी गलती आपके आर्थिक साम्राज्य को तबाह कर सकती है.
Credit: Social Mediaशेयर मार्केट में एंट्री
अगर आप शेयर मार्केट में एंट्री लेना चाहते हैं तो कुछ बातों का पता होना बहुत ही जरूरी है. आइए जानते हैं.
Credit: Social Mediaबाजार को समझना जरूरी
अगर आप इंडियन शेयर मार्केट में प्रवेश कर रहे हैं तो आपको बाजार का ज्ञान होना जरूरी है. कहां, ट्रेड होता है. कैसे ट्रोड होता है आदि.
Credit: Social Mediaमकसद
शेयर मार्केट में एंट्री लेने का मकसद क्या है? ये चीज आपको पता होनी चाहिए. बहुत से लोग बिना जाने समझे मार्केट में पैसा लगा देते और उनका पैसा डूब जाता है.
Credit: Social Mediaलॉन्ग टर्म या शार्ट टर्म
आपको ये पता होना चाहिए कि आप लॉन्ग टर्म में निवेश करना चाहते हैं या फिर शॉर्ट टर्म में.
Credit: Social Mediaफंडामेंटल
कोई भी स्टाफ को खरीदने से पहले उसका फंडामेंटल चेक करें. एनालिसिस करें. बिना पढ़े और एक्स्पर्ट्स से सलाह लिए बगैर निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है.
Credit: Social Mediaनॉलेज ही पावर है
शेयर मार्केट में घुसकर बिलेनियर बनना है तो पढ़ना और नॉलेज गेन करना बहुत ही जरूरी है. बिना नॉलेज के ट्रेडिंग करने से आपका बटुआ खाली हो सकता है.
Credit: Social Mediaडिस्क्लेमर
यहां दी गई जानकारी केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखी गई है. निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह अवश्य लें.
Credit: Social Media