CNG और iCNG कार के बीच क्या है अंतर?


Gyanendra Sharma
2024/01/31 21:07:18 IST

सीएनजी कार का जमाना

    जमान अब पेट्रोल और डीजल कारों की रही नहीं. अब ज्यादातर ग्राहक सीएनजी कार खरीद रहें हैं.

सीएनजी वेरिएंट

    ऑटोमेकर कंपनियां अपने पेट्रोल वेरिएंट वाली कारों के सीएनजी वेरिएंट की पेशकश तेजी के साथ कर रहीं हैं.

iCNG कार

    अब सीएनजी वेरिएंट के बाद, iCNG ट्रांसमिशन वाली गाड़ियां भी लॉन्च की जा रही हैं.

CNG और iCNG कारों के बीच अंतर

    CNG और iCNG कारों के बीच अंतर iCNG कारों और नॉर्मल CNG कारों के बीच बस इतना अंतर है कि, iCNG कारें एक इलेक्ट्रिक मोटर से भी लैस होती हैं.

एक्स्ट्रा पावर

    इलेक्ट्रिक मोटर सीएनजी इंजन को एक्स्ट्रा पावर देने का काम करती है. जिसके चलते कार की स्पीड और माइलेज दोनों में बढ़ोतरी हो जाती है.

माइलेज

    iCNG कार का माइलेज नॉर्मल CNG कार के मुकाबले 10-15% ज्यादा होता है, सीएनजी कार प्रति किग्रा सीएनजी पर 20 किलोमीटर का माइलेज देती है.

माइलेज में अंतर

    एक iCNG कार प्रति किग्रा सीएनजी पर 22-23 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है.

पॉल्यूशन

    iCNG कार नॉर्मल CNG कार की तुलना में पॉल्यूशन कम होता है. लेकिन, कीमत के मामले में iCNG कारें थोड़ी महंगी होती हैं.

बेहतर ऑप्शन

    iCNG कार नॉर्मल CNG कार के मुकाबले एक बेहतर ऑप्शन है.

More Stories