Digital Arrest: लोगों को ठग रहे नकली अधिकारी, आप भी हो सकते हैं शिकार, ऐसे बचें


Shilpa Srivastava
2023/12/03 09:29:14 IST

मदद करने का आश्वासन

    क्रिमिनल्स व्यक्ति की मदद करने का आश्वासन देकर उनसे ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं. ऐसा कर पीड़ित हैकर्स के जाल में फंस जाते हैं.

पैसों की मांग

    साइबर क्रिमिनल्स केस को क्लियर कराने के लिए पीड़ित से पैसा मांगते हैं. पीड़ित डर में पैसे दे भी देता है.

शिकायत से डरे नहीं

    अगर आपको कोई झूठी शिकायत का डर दिखाता है तो आपको डरना नहीं है. अपने घरवालों से बात करें और ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्ट करें.

डर के चलते न दें पैसे

    अगर आपको कोई डराकर पैसे ऐंठने की कोशिश करता है तो आपको किसी को कोई पेमेंट नहीं करनी है. यह केवल आपको चपत लगाने की कोशिश होती है.

ऑनलाइन टास्क से बनाएं दूरी

    हैकर्स पीड़ितों को कुछ ऑनलाइन टास्क पूरा करने के लिए कहते हैं. इसके लिए उन्हें अकाउंट बनाना होता है. किसी की बातों में आकर कोई अकाउंट न बनाएं

चुरा लेते हैं पैसे

    अकाउंट बनाने के बाद आपको लालच के जाल में फंसाकर ट्रांजेक्शन कराए जाते हैं. कई लोगों के लाखों रुपये तक चुराए गए हैं.

थर्ड पार्टी ऐप्स से रहें दूर

    किसी भी थर्ड पार्टी ऐप्स से आपको दूरी बनाकर रखनी है. अगर आपको कई ऐप डाउनलोड करनी है तो आपको केवल प्ले स्टोर की ही मदद लेनी है.

More Stories