क्या होता है केमिकल कैस्ट्रेशन, रेपिस्ट को कैसे दी जाएगी सजा?
Gyanendra Sharma
2024/12/18 21:35:33 IST
केमिकल कैस्ट्रेशन की सजा
दुनिया भर में बलात्कारियों को केमिकल कैस्ट्रेशन की सजा की मांग बढ़ रही है. इटली सरकार इसपर बड़े फैसले कर रही है.
Credit: Social Mediaइसका इस्तेमाल
केमिकल कैस्ट्रेशन का इस्तेमाल कर के मर्द की काम वासना का कमा दिया जाता है.
Credit: Social Mediaटेस्टोस्टेरोन
मर्द के टेस्टोस्टेरोन को कम कर दिया जाता है. जो मर्दों में मुख्य रूप से सेक्स हार्मोन होता है.
Credit: Social Mediaदवाएं
केमिकल कैस्ट्रेशन के तहत साइप्रोटेरोन एसिटेट, मेडरॉक्सीप्रोगेस्टेरोन एसिटेट और LHRH जैसी दवाएं इस्तेमाल की जाती हैं.
Credit: Social Mediaक्या करती हैं दवाएं?
ये दवाएं टेस्टोस्टेरॉन और एस्ट्राडियोल हार्मोन को कम करती हैं. ये हार्मोन ही पुरुषों की सेक्स डिजायर के जिम्मेदार होते हैं.
Credit: Social Mediaअमेरिका और ब्रिटेन
अमेरिका में केमिकल कैस्ट्रेशन के लिए MPA, जबकि ब्रिटेन, कनाडा और मध्यपूर्व में CPA का इस्तेमाल होता है.
Credit: Social Mediaकेमिकल कैस्ट्रेशन कितना कारगर है?
मेडिकल इफेक्ट की बात करें तो केमिकल कैस्ट्रेशन से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं. खून की कमी होती है, मांसपेशियां कमजोर होती हैं.
Credit: Social Media