क्या होता है केमिकल कैस्ट्रेशन, रेपिस्ट को कैसे दी जाएगी सजा?


Gyanendra Sharma
2024/12/18 21:35:33 IST

केमिकल कैस्ट्रेशन की सजा

    दुनिया भर में बलात्कारियों को केमिकल कैस्ट्रेशन की सजा की मांग बढ़ रही है. इटली सरकार इसपर बड़े फैसले कर रही है.

Credit: Social Media

इसका इस्तेमाल

    केमिकल कैस्ट्रेशन का इस्तेमाल कर के मर्द की काम वासना का कमा दिया जाता है.

Credit: Social Media

टेस्टोस्टेरोन

    मर्द के टेस्टोस्टेरोन को कम कर दिया जाता है. जो मर्दों में मुख्य रूप से सेक्स हार्मोन होता है.

Credit: Social Media

दवाएं

    केमिकल कैस्ट्रेशन के तहत साइप्रोटेरोन एसिटेट, मेडरॉक्सीप्रोगेस्टेरोन एसिटेट और LHRH जैसी दवाएं इस्तेमाल की जाती हैं.

Credit: Social Media

क्या करती हैं दवाएं?

    ये दवाएं टेस्टोस्टेरॉन और एस्ट्राडियोल हार्मोन को कम करती हैं. ये हार्मोन ही पुरुषों की सेक्स डिजायर के जिम्मेदार होते हैं.

Credit: Social Media

अमेरिका और ब्रिटेन

    अमेरिका में केमिकल कैस्ट्रेशन के लिए MPA, जबकि ब्रिटेन, कनाडा और मध्यपूर्व में CPA का इस्तेमाल होता है.

Credit: Social Media

केमिकल कैस्ट्रेशन कितना कारगर है?

    मेडिकल इफेक्ट की बात करें तो केमिकल कैस्ट्रेशन से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं. खून की कमी होती है, मांसपेशियां कमजोर होती हैं.

Credit: Social Media
More Stories