1 लीटर में इतने किलोमीटर जाता है हेलीकॉप्टर, जानिए कितनी होती है इसकी स्पीड
India Daily Live
2024/04/15 14:17:58 IST
करोड़ों में होती है कीमत
हेलीकॉप्टर की कीमत करोड़ों में होती है. इनकी कीमत मॉडल्स के हिसाब से तय होती है.
Credit: pexelsVVIP पर्सन करते हैं यूज
अधिकतर हेलीकॉप्टर का यूज वीआईपी या वीवीआईपी पर्सन ही करते हैं. इसमें नेता, अभिनेता और बिजनेसमैन भी शामिल हैं.
Credit: pexels इस फ्यूल से चलता है हेलीकॉप्टर
हेलीकॉप्टर पेट्रोल या डीजल से नहीं बल्कि एक खास तरह के जेट फ्यूल से चलता है. ये पेट्रोलियम से निकलने वाले डिस्टिलेट लिक्विड होते हैं.
Credit: pexels इतनी होती है फ्यूल की कीमत
हेलीकॉप्टर के फ्यूल की कीमत भारत में 1 लाख 5 हजार से शुरू होकर 1 लाख 20 हजार रुपये प्रति किलोलीटर होती है.
Credit: pexels1 लीटर में चलता है इतने किलोमीटर
हेलीकॉप्टर 1 लीटर तेल में 3 से 4 किलोमीटर तक उड़ता है.
Credit: pexelsभार, साइज और क्षमता पर निर्भर करता है माइलेज
हेलीकॉप्टर का माइलेज काफी हद तक इसके भार, साइज, उड़ान और क्षमता पर निर्भर करता है.
Credit: pexels1 घंटे में पी लेता है इतना फ्यूल
हेलीकॉप्टर 1 घंटे में करीब 50 से 60 लीटर ईंधन खर्च कर लेता है.
Credit: pexelsइतनी स्पीड से उड़ता है हेलीकॉप्टर
हेलीकॉप्टर की स्पीड 200 से 300 किलोमीटर प्रति घंटे होती है.
Credit: pexels