इस कंपनी ने 2 मिनट की गूगल मीट में निकाल दिए सैकड़ों कर्मचारी!
Mohit Tiwari
2024/01/05 20:55:40 IST
कर दी छंटनी
एक कंपनी ने गूगल मीट पर 200 लोगों को निकाल दिया है.
Credit: freepikकर्मचारियों को दी वित्तीय संघर्षों की जानकारी
कंपनी के सीईओ ने कर्मचारियों को कंपनी के वित्तीय संघर्षों के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही कंपनी के जल्द दिवालिया होने के संकेत दिए हैं.
Credit: freepikकौन सी है यह कंपनी?
यह अमेरिका की एक स्टार्टअप कंपनी है. इसका नाम Frontdesk है.
Credit: freepikअपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी का किया था अधिग्रहण
इस कंपनी ने हाल ही में विस्कॉन्सिन स्थित अपनी प्रतिद्वंद्वी जेनसिटी का अधिग्रहण किया है.
Credit: freepik7 महीने बाद कर दी ये कार्रवाई
अधिग्रहण के 7 महीने बाद ही कंपनी के सीईओ ने डीपिंटो ने गूगल मीट के जरिए कर्मचारियों की छंटनी कर दी है.
Credit: freepik2017 में हुई थी शुरुआत
इस स्टार्टअप की शुरुआत साल 2017 में हुई थी. यह कंपनी अमेरिका में 1000 से अधिक अपार्टमेंट्स के मैनेजमेंट का काम देख चुकी है.
Credit: pexelsXerox में भी हुई छंटनी
बीते 3 जनवरी को Xerox ने भी अपने वर्कफोर्स को 15 प्रतिशत तक कम करने का फैसला किया था.
Credit: freepikअभी इतने हैं कर्मचारी
डिजिटल प्रिटिंग और डॉक्यूमेंट्स प्रंबधन करने वाली इस कंपनी में 20,500 कर्मचारी थे.
Credit: freepikइतने की होगी छंटनी
इस छंटनी के ऐलान से कंपनी के 3000 कर्मचारियों पर असर पड़ने की आशंका है.
Credit: freepik