मोटी कमाई के लिए ये हैं आज के 5 सबसे धांसू शेयर!
Sagar Bhardwaj
2024/02/19 06:47:28 IST
सोमवार को बाजार में तेजी के संकेत
पिछले हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली. सोमवार को भी बाजार में तेजी बने रहने के संकेत हैं.
Credit: pexels आज इन शेयरों में बनेगा पैसा
ऐसे में हम आपको कुछ चुनिंदा शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें दांव लगाकर आज आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.
Credit: pexelsUniroyal Ind
यूनिरॉयल इंडिया के शेयरों में शुक्रवार को 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी और यह 32.28 के लेवल पर बंद हुए थे. आज भी इस शेयर में अच्छा अपमूव देखने को मिल सकता है.
Credit: pexels Sanblue
सेनब्लू का शेयर भी शुक्रवार को 20% चढ़कर 48.49 के लेवल पर बंद हुआ. बायर्स इस स्टॉक में एक्टिव हो चुके हैं.
Credit: GoogleR & B Denims
आरएंडबी डेनिम्स के शेयरों में शुक्रवार को गजब की तेजी देखने को मिली और यह 20% चढ़कर 61.70 के लेवल पर बंद हुए. सोमवार को भी यह शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है.
Credit: GoogleDocMode Health Tech
डॉकमोड हेल्थकेयर टेक का शेयर शुक्रवार को 20 प्रतिशत चढ़कर 184.10 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. इस शेयर में अभी भी पॉजिसिटव सेंटिमेंट बना हुआ है.
Credit: Google BGR Energy Systems
शुक्रवार को इस शेयर में 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और यह 108 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. आज भी इस शेयर में तेजी के संकेत हैं.
Credit: GoogleDisclaimer
यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Credit: pexels