रेड लाइट पर क्यों बनी होती हैं सफेद पट्टी, करा सकती है भारी नुकसान


Gyanendra Sharma
2024/04/16 14:49:16 IST

स्टॉप लाइन

    कई लोग ट्रैफिक रूल्स को नहीं मानते हैं. रेड लाइट पर अपनी गाड़ी स्टॉप लाइन से आगे लागते हैं.

Credit: google

रेड लाइट पर रखें ध्यान

    गाड़ी चलाते वक्त हमें कई तरह की चीजों को ध्यान रखना होता है. जब भी रेड लाइट होती है तो लोग रुक जाते हैं.

Credit: google

स्टॉप लाइन से आगे न जाएं

    लेकिन अक्सर लोग रेड लाइट पर बने स्टॉप लाइन से आगे जाकर अपनी गाड़ी लगाते हैं.

Credit: google

जेब्रा क्रॉसिंग

    सड़क पर बनी हुई सफेद लाइन स्टॉप लाइन होती है, इसके साथ ही जेब्रा क्रॉसिंग भी बनी होती है.

Credit: google

कई लोग करते हैं गलती

    कई लोग इस लाइन को पार कर लेते हैं, जिसका उन्हें पता भी नहीं होता.

Credit: google

कट जाएगा चालान

    स्टॉप लाइन या जेब्रा क्रॉसिंग को पार करने पर आपका 500 रुपये तक का चालान काटा जा सकता है.

Credit: google
More Stories