रेड लाइट पर क्यों बनी होती हैं सफेद पट्टी, करा सकती है भारी नुकसान
Gyanendra Sharma
2024/04/16 14:49:16 IST
स्टॉप लाइन
कई लोग ट्रैफिक रूल्स को नहीं मानते हैं. रेड लाइट पर अपनी गाड़ी स्टॉप लाइन से आगे लागते हैं.
Credit: googleरेड लाइट पर रखें ध्यान
गाड़ी चलाते वक्त हमें कई तरह की चीजों को ध्यान रखना होता है. जब भी रेड लाइट होती है तो लोग रुक जाते हैं.
Credit: googleस्टॉप लाइन से आगे न जाएं
लेकिन अक्सर लोग रेड लाइट पर बने स्टॉप लाइन से आगे जाकर अपनी गाड़ी लगाते हैं.
Credit: googleजेब्रा क्रॉसिंग
सड़क पर बनी हुई सफेद लाइन स्टॉप लाइन होती है, इसके साथ ही जेब्रा क्रॉसिंग भी बनी होती है.
Credit: googleकई लोग करते हैं गलती
कई लोग इस लाइन को पार कर लेते हैं, जिसका उन्हें पता भी नहीं होता.
Credit: googleकट जाएगा चालान
स्टॉप लाइन या जेब्रा क्रॉसिंग को पार करने पर आपका 500 रुपये तक का चालान काटा जा सकता है.
Credit: google