1 लाख से कम के टॉप-5 EV स्कूटर, खरीदने पर मिलेगा डबल मुनाफा
Gyanendra Sharma
2023/11/09 21:50:27 IST
क्या आप भी इस फेस्टिव सीजन पर ईवी स्कूटर खरीदने पर विचार कर रहे हैं.
अगर हां तो हम आपके लिए टॉप-5 ईवी स्कूटरों की लिस्ट लेकर आए हैं.
जिन्हें खरीदने पर आपका डबल मुनाफा होगा.
ओला S1x, कीमत 89,999, फुल चार्ज होने पर 151 किमी की रेंज देता है. अधिकतम स्पीड 90 किमी प्रति घंटे
प्योर EV ई ट्रांस नियो, कीमत 78,999, फुल चार्ज होने पर 120 किमी की रेंज. टॉप स्पीट 60 किमी प्रति घंटा.
ओकिनावा प्रेज प्रो, कीमत 99,645, फुल चार्ज में 81 किमी, टॉप स्पीड 56 किमी प्रति घंटा.
एम्पीयर जील EX, कीमत 96,605, कंपनी के अनुसार, फुल चार्ज होने पर 80-100 किमी, हाई स्पीट 55 किमी प्रति घंटा.
लेक्ट्रिक्स LXS G2.0, कीमत 99,999, सिंगल चार्ज में 80 किमी, टॉप स्पीट 55 किमी प्रति घंटा.