बिजली की रफ्तार से भागेंगे ये शेयर, दांव लगाना मुनाफे का सौदा!
Gyanendra Tiwari
2024/01/02 07:09:49 IST
नए साल का असर
नए साल का असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिला है. मार्केट मिला-जुला दिखा.
किन शेयरों में आएगी तेजी
आज कुछ ऐसे स्टॉक्स है जिनमें तेजी देखी जा सकती है. इन स्टॉक्स में दांव लगाना फायदा का सौदा हो सकता है.
Bharti Airtel
आज शेयर मार्केट में भारतीय एयरटेल के शेयरों में उछाल देखा जा सकता है. दरअसल, इस कंपनी ने इसी समूह की दूसरी कंपनी बीटल टेलेटेक में 97.1 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है.
Tata Stee
आज टाटा स्टील के शेयरों में भी उछाल देखने को मिल सकता है. क्योंकि National Company Law Tribunal ने टाटा स्टील द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया और उनसे संबंधित शेयरधारकों के बीच एकीकरण की योजना को मंजूरी दे दी है.
Nestle India
प्रसिद्ध FMCG कंपनी नेस्ले इंडिया को 46.4 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड का ऑर्डर मिला है. आज इसके शेयरों में तेजी देखी जा सकती है.
TVS Motors Company
दिसंबर 2023 में टीवीएस ने 2 और 3 पहिया वाहनों की रिकॉर्डतोड़ 3,01,898 यूनिट्स की बिक्री की है. बिक्री में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है. ऐसे में इसके शेयरों में तेजी देखी जा सकती है.
Asian Paints
LIC ने एशियन पेंट्स के 48,652 शेयर खरीदकर अपनी शेयर होल्डिंग 4.995 प्रतिशत से बढ़कार 5 प्रतिशत कर ली है. ऐसे में एशियन पेंट्स के शेयरों में इजाफा देखने को मिल सकता है.
Coal India
आज शेयर बाजार में कोल इंडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. दिसंबर 2023 में कोल इंडिया के उत्पादन में 8.2 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है.