इस हफ्ते आपके पास IPO में पैसा लगाकर कमाई का मौका है.
5 कंपनियों के आ रहे IPO
इस हफ्ते 5 कंपनियां सब्सक्रिप्शन के लिए अपना IPO ला रही हैं. इसके अलावा चार कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी.
Medi Assist Healthcare Services
यह कंपनी 1,172 करोड़ रुपए का अपना IPO ला रही है जो 15 जनवरी को खुलेगा और 17 को बंद होगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 397-418 रुपए प्रति शेयर रखा गया है
Maxposure Limited
मैक्सपोजर लिमिटेड का आईपीओ 15 जनवरी को खुलेगा और 17 जनवरी को बंद होगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 31-33 रुपए प्रति शेयर रखा गया है. निवेशक 4000 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं.
Addictive Learning Technology (LawSikho)
कंपनी के आईपीओ का साइज 60.16 करोड़ रुपए रखा गया है वहीं प्राइस बैंड 130-140 रुपए प्रति शेयर रखा गया है. इश्यू 19 को खुलकर 23 जनवरी को बंद होगा.
Konstelec Engineers
कंपनी 19 जनवरी को IPO लाएगी जो 22 जनवरी तक खुला रहेगा. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 66 से 70 रुपए प्रति शेयर रखा गया है. वहीं लॉट साइज 2000 शेयर है.
Konstelec Engineers
कंपनी 19 जनवरी को IPO लाएगी जो 22 जनवरी तक खुला रहेगा. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 66 से 70 रुपए प्रति शेयर रखा गया है. वहीं लॉट साइज 2000 शेयर है.
EPACK Durable
कंपनी 19 जनवरी को IPO लाएगी जो कि 23 जनवरी को क्लोज होगा. अभी शेयर के प्राइस बैंड और लॉट साइज की जानकारी सामने नहीं आई है.
इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग
इसके अलावा मेनबोर्ड सेगमेंट में अगले हफ्ते 16 जनवरी को Jyoti CNC Automation की लिस्टिंग होगी. इसके अलावा SME सेग्मेंट में IBL Finance में 16 जनवरी को लिस्टिंग होगी. इसके अलावा न्यू स्वान मल्टीटेक और ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर (इंडिया) की भी 18 जनवरी को लिस्टिंग होगी.