ये 7 कंपनियां देने जा रहीं भारी भरकम डिविडेंड!
Sagar Bhardwaj
2024/03/29 06:42:09 IST
Bharat Dynamics
भारत डायनामिक्स ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है. डिविडेंड की एक्स डेट 2 अप्रैल हैं. कंपनी अपने निवेशकों को 8.85 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देगी.
Credit: GoogleGPT Healthcare
कंपनी ने 1 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है. डिडिवेंड पाने की एक्स डेट 2 अप्रैल है.
Credit: Google TVS Holdings
कंपनी ने 94 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है. डिविडेंड के लिए एक्स डेट 2 अप्रैल रखी गई है.
Credit: pexels Ashok Leyland
कंपनी ने 4.95 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है. एक्स डेट 3 अप्रैल रखी गई है.
Credit: GoogleSundaram Clayton
कंपनी 5.15 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देगी. डिविडेंड के लिए एक्स डेट 4 अप्रैल रखी गई है.
Credit: Google Varun Beverages
कंपनी 1.25 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देगी. डिविडेंड के लिए एक्स डेट 4 अप्रैल रखी गई है.
Credit: GoogleVisco Trade Associates
Visco Trade Associates ने 1 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है. डिविडेंड की एक्स डेट 5 अप्रैल रखी गई है.
Credit: pexels