ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर राज्य
Mohit Tiwari
2023/12/24 17:46:58 IST
10वें नंबर पर है मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित है. इसे भारत का दिल कहा जाता है. इसकी राजधानी भोपाल है और यहां की जीडीपी 8.26 लाख करोड़ रुपये है.
Credit: unsplash9वें नंबर पर है राजस्थान
राजस्थान भारत के उत्तर-पश्चिम में स्थित एक राज्य है. यह क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत के सबसे बड़ा राज्य है. इसकी राजधानी जयपुर है और इसकी जीडीपी 8.40 लाख करोड़ रुपये है.
Credit: pexels8वें नंबर पर है तेलंगाना
तेलंगाना भारत का नवनिर्मित राज्य है. इसकी राजधानी हैदराबाद है. यह आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद बना है और इसकी जीडीपी 8.43 लाख करोड़ रुपये है.
Credit: pexels7 वें नंबर पर है आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती है. यहां की जीडीपी 8.70 लाख करोड़ रुपये है.
Credit: pexels6वें नंबर पर है पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता है. इसकी जीडीपी 10.82 लाख करोड़ रुपये है.
Credit: pexels5वें नंबर पर है कर्नाटक
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू हैं और इसकी जीडीपी 14.08 लाख करोड़ रुपये है.
Credit: pexelsचौथे नंबर पर है उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है. इसकी जीडीपी 14.89 लाख करोड़ रुपये है.
Credit: pexelsतीसरे नंबर पर है गुजरात
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद है और इसकी जीडीपी 14.96 लाख करोड़ रुपये है.
Credit: pexelsदूसरे नंबर पर है तमिलनाडु
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई है और इसकी जीडीपी 15.96 लाख करोड़ रुपये है.
Credit: pexelsपहले नंबर पर है महाराष्ट्र
महाराष्ट्र की राजधानी मुबंई है और इसकी जीडीपी 27.96 लाख करोड़ रुपये है.
Credit: pexels